बहादुरगढ़ नगर परिषद द्वारा अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाए जाने पर दुकानदारों ने दिखाया रोष

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 06:38 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में नगर परिषद द्वारा देवी लाल पार्क के पास बने अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चलाया। नगर परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से करीब 40 अस्थाई निर्माण गिरा दिए। दरअसल पिछले लंबे समय से दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित देवी लाल पार्क के पास है, अस्थाई निर्माण किए जा रहे थे। जहां पर कई सारे बांस की टाटी से बने निर्माण और लोहे से बने खोखे रखे गए थे। जहां लोगों ने अवैध रूप से कब्जे करके दुकानें खोली थी। इन्हीं सब कब्जों को हटाने के लिए नगर परिषद में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 40 निर्माण गिरा दिए गए। स्थानीय लोगों की अगर बात करे, तो नगर परिषद की इस कार्यवाही से उनमें काफी रोष है। यहां के एक दुकानदार का कहना है कि वह बेहद गरीब है और कहीं दुकान लेकर काम धंधा नहीं चला सकते।

 

इसी कारण से उन्होंने यहां के एक खोखे में चाय की दुकान कर रखी थी और इसी दुकान से ही उनके पूरा परिवार के घर का खर्चा चलता था। लेकिन अब नगर परिषद की कार्रवाई के कारण उनका भी काम धंधा सब कुछ ठप हो गया है। जिससे कि उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां के स्थानीय निवासी का कहना है कि सरकार को गरीब लोगों के काम धंधे बंद करने की बजाए, उन्हें रोजगार देना चाहिए। इनके रोजगार की उचित व्यवस्था होने के बाद अवैध कब्जे बंद हो जाएंगे। वहीं नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में बहादुरगढ़ में अवैध कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static