फरीदाबाद में टोल कर्मियों से दबंगों ने की मारपीट,घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 03:34 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर के गदपुरी टोल पर दबंगों ने कंट्रोल रूम में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद टोल प्रशासन कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि कुछ दबंग रात के समय टोल के कंट्रोल रूम में घुस आए और टोल कर्मियों के साथ हाथापाई की। इतना ही नहीं दबंग नशे की हालत में अपने आप को खुदा समझ बैठे हैं और सभी टोल कर्मियों को बारी-बारी से अपने पैरों में झुकते हुए नजर आए। इसके बाद टोल कर्मियों ने मामले की शिकायत अपने उच्च अधिकारियों दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)