गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिला उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 08:10 PM (IST)

फरीदाबाद (देवेंद्र कौशिक): बल्लभगढ़ के आर्य नगर में शार्ट सर्किट के चलते गत्ता फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई। जिसकी सुचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन दमकल विभाग के पहुंचने से पहले आग ने दोनों गत्ता फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते हैं लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। वहीं एक कर्मचारी आग की चपेट में आ गया जिसकी आग में जलकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में लगी आग के दौरान रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने आग में फंसे कर्मचारी अमित की आवाज सुनी और उसको बचाने की कोशिश की गई। इस दौरान मजदूर अमित को आग से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि दो दोनों गत्ता फैक्ट्री कॉलोनियों के बीचों- बीच बनी हुई है जिसके चलते हैं कॉलोनियों में रहने वाले लोगों में भी आग फैलने का डर बना हुआ है। क्योंकि खबर बनने तक दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू नहीं पा सकी हैं और आग धीरे धीरे फैलती जा रही है।
वहीं मौके पर पहुंचे बल्लभगढ़ एसडीएम त्रिलोकचंद ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि गत्ता फैक्ट्री के अंदर वेल्डिंग का काम चल रहा था जिससे चिंगारी गत्ता में जाकर लगी और फिर आग लग गई अभी तक एक व्यक्ति के आग में जलकर मौत होने की खबर मिल रही है आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है आसपास के जिलों को भी दमकल गाड़ियों के लिए संपर्क किया गया है। गत्ता फैक्ट्री में लगी आग के मामले में जिला उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने जांच के आदेश दे दिए है वहीं 4 सदस्यीय कमेटी आग की घटनाओं की जांच करेगी। साथ ही कंपनी मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।