छात्रों से भरी बस हाईवे पर खड़े टैंकर से टकराई, 1 छात्र घायल

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 10:45 AM (IST)

इसराना: रोहतक-पानीपत हाईवे पर वीरवार सुबह छात्रों को लेकर आ रही एक निजी शिक्षण संस्थान की बस हाईवे पर खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ जब किसी वाहन को ओवरटेक कर रही थी। जानकारी के अनुसार समालखा के पास एक निजी शिक्षण संस्थान की बस वीरवार सुबह छात्रों को लेकर रोहतक से संस्थान आ रही थी। सुबह करीब साढ़े 8 बजे जब बस शाहपुर के पास पहुंची तो हाईवे पर पहले ही खड़े टैंकर से टकरा गई। बस की टक्कर लगते ही टैंकर हाईवे के किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर लगते ही जैसे ही बस रुकी तो पीछे से आ रही एक कार बस में जा घुसी।

हादसे में बस में सवार 1 छात्र को मामूली चोटें आई हैं। कार मालिक रमेश ने बताया कि वह रोहतक से अम्बाला जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हाईवे से हटवाकर रास्ता खाली करवाकर कार्रवाई शुरू की। दूसरी तरफ सूचना मिलते ही संस्थान ने दूसरी बस भेज कर छात्रों को संस्थान पहुंचाया। हादसे में संस्थान की बस का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static