सोने की नकली ईंट बेच करते थे बड़ी ठगी, पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 09:35 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह में साइबर थाना पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इब्बन पुत्र कासम निवासी तिरवाड़ा, थाना बिछौर, और तौफिक पुत्र महमूद निवासी सालाहेड़ी, थाना नूंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, नकली सोने की ईंट, हथौड़ी, छैनी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

DSP अजायब सिंह ने बताया कि साइबर अपराध रोकथाम टीम घासेड़ा बाईपास पर गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि 2 युवक फर्जी सिम कार्ड के जरिये लोगों को नकली सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर रेड कर दोनों को काबू किया। तलाशी में इब्बन से दो फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल और पीले धातु के टुकड़े मिले, जबकि तौफिक से नकली सोने की ईंट, हथौड़ी और छैनी बरामद हुई।

पुलिस जांच में उनके मोबाइल से कई संदिग्ध चैट, फोटो और क्यूआर कोड मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी सिम कार्ड से व्हाट्सऐप पर लोगों को सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static