कंपनी स्टाफ लेने जा रही बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर-कंडक्टर ने ऐसे बचाई जान
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:45 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर सिटी के सेक्टर-59 में एक चलती बस आग का गोला बन गई। बस एक कंपनी स्टॉफ को ड्रॉप करने के लिए जा रही थी। गोल्फ कोर्स रोड पर हुई इस घटना के दौरान लंबा जाम भी लग गया। गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ और ड्राइवर, कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक बस जलकर खाक हो गई थी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 59 में एक प्राइवेट कंपनी के स्टाफ को जाने वाली बस को लेकर ड्राइवर पार्किंग से बाहर निकला था। इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर व कंडक्टर ने कूदकर जान बचाई। यह बस बहादुरगढ़ के नितिन राठी के नाम से पंजीकृत है। ड्राइवर ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सेक्टर-29 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझानी शुरू की। आग जब तक पूरी तरह से बुझी, तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी थी।
लोगों ने बताया कि बस के इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ था। इसी बीच आग की लपटें निकलने लगीं। ड्राइवर ने बस एक तरफ रोकी। इस बीच आग और ज्यादा भडक़ गई। कंडक्टर व ड्राइवर ने बस से कूदकर जान बचाई। दमकल विभाग की ओर से प्राथमिक तौर पर यह जानकारी दी गई है कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। बताया जा रहा है कि बस पुरानी है। उसकी तारों में भी खराबी हो सकती है। इसलिए आग लगी। फायर अधिकारी जय नारायण ने बताया कि बस में लगी आग आधे घंटे में बुझा दी गई थी।