फेस्टिवल सीजन में मिलावट खोरी का धंधा जोरों पर, पुलिस ने पकड़ी 4 क्विंटल पनीर से भरी गाड़ी

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 12:25 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : फेस्टिवल सीजन में मिलावट खोरी का धंधा जोरों पर है जिसको लेकर मिलावटखोर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी माल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में जुट गए हैं। वहीं कैथल पुलिस भी रात को चेकिंग के दौरान ऐसे मिलावटखोरों पर नकेल कस रही है जिस बीच कई मामलों में नकली पनीर व अन्य सामग्री मिल भी चुकी है।

बता दें कि कैथल जिले के तितरम थाने में देर रात पुलिस ने करीब चार क्विंटल पनीर से भरी गाड़ी पकड़ी है जिसमें संदिग्ध पनीर होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह पनीर राजस्थान से हिमाचल के सोलन में बिकने के लिए जा रहा और त्यौहार से पहले इस तरह से पनीर की बड़ी खेप मिलना हैरान करने वाली बात है। 

डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि रात को पुलिस गश्त पर थी जिसमें उन्होंने शक होने पर बोलेरो गाड़ी को रोका जो राजस्थान के थेह फाना गांव से सोलन जा रही थी। मौके पर गाड़ी को रुकवाया गया तथा उसकी चेकिंग की गई जिसमें भारी मात्रा में पनीर पाया गया। उसके बाद पनीर की चैकिंग के लिए फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जांच करवाई जाएगी और नतीजे आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static