खुद को अमेरिका की सैनिक बता युवक से ठगे लाखों रुपए
punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 09:48 AM (IST)

कैथल: खुद को अमेरिका की सैनिक बताकर महिला ने कैथल के युवक से 3 लाख 85 हजार रुपए ठग लिए। युवक से कहा था कि वह पार्सल में डॉलर भेज रही है। हुई। भगत सिंह कॉलोनी कैथल निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि कुछ समय पहले उसकी फेसबुक आईडी पर एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और दोनों की बातचीत होने लगी। महिला ने बताया कि वह अमेरिका की रहने वाली है और फौज में नौकरी करती है
कुछ दिनों बाद उसकी रिटायरमेंट होने वाली है जिसके बाद वह भारत में बसना चाहती है। महिला ने झांसा दिया कि वह अपने पूंजी पार्सल करवा देगी, तुम पार्सल छुड़वा लेना। सुरेश को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ और रुपए जमा नहीं करवाए। अब आरोपी फोन करके धमकी देते हैं कि पार्सल नहीं छुड़वाया तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।