Road Accident: नूंह में खड़े ट्रक से टकराया कैंटर, 2 लोगों की मौके पर मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 12:51 PM (IST)

नूंह : नूंह जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। यहां खड़े ट्रक से कैंटर टकरा गया। इस हादसे में ड्राइवर व सहायक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ जांच में जुट गई।
दोनों मृतकों की पहचान हो गई है। दोनों ही हिमाचल के रहने वाले हैं। हिमाचल नंबर का कैंटर गाड़ी में केले भरकर दिल्ली की ओर आ रहा था। जब कैंटर पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी पुल से उजीना की ओर जा रहा था तो सड़क किनारे खड़े बड़े ट्रक से टकरा गया। कैंटर चकनाचूर हो गया। पुलिस ने किसी तरह से दोनों मृतकों के शवों को केबिन ने बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जिन्हें अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)