आवारा पशु के सामने आने से हुआ हादसा, पेड़ से टकराई कार, दो की मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 02:39 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी के गांव रामबास के पास देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया जहां संतुलन बिगड़ने से कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई व दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दादरी के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार एक युवक अपने दोस्तों से मिलने के लिए गांव रामबास में आया था और रात को खाना खाने के बाद उसको छोड़ने के लिए उसके चार दोस्त गांव दगडोली के लिए निकले। दोस्त को छोड़ने के बाद वापस आते समय आवारा पशु आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद दो युवक घायल हो गए और 2 की मौके पर ही मौत हो गई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)