ट्रक के साथ कार की भीषण टक्कर, तीन युवकों की दर्दनाक मौत(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 07:47 PM (IST)

जींद(जसमेर मलिक ): जींद हांसी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। भंयकर सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।  मृतक युवक गत दिवस जींद में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। यह हादसा मंगलवार देर रात्रि जींद हांसी मार्ग पर जिला के गांव गुलकनी के समीप हुए हुआ है। जींद सदर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि तीन युवक कार में सवार होकर जींद आ रहे थे। 

इसी दौरान गांव गुलकनी एवं रामराए के बीच जींद की और से जा रहे ट्रक के साथ कार की भीषण भिंड़त हो गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की पीजीआई ल जाते समय मार्ग में ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मृतकों में दो युवक कैथल के और एक युवक जिला जींद का बताया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static