कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी जोरदार टक्कर, सड़क के बीच जा गिरा घायल पुलिसकर्मी

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 08:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी कर जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। बिना नंबर प्लेट की इस कार को जब रोकने का इशारा करने पर चालक ने टक्कर मारी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मी उछलकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक वारदात के बाद गाड़ी समेत मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने गुरुवार को बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

ट्रैफिक पुलिस में तैनात ईएचसी हवलदार सुरेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे वह अपनी टीम के साथ पंचगांव चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पलवल की ओर से एक सफेद रंग की कार बेहद तेज रफ्तार में आई, जिस पर आगे की नंबर प्लेट नहीं लगी थी।

 

टीम में शामिल ईएचसी संजय कुमार ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। जब सुरेश कुमार ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने उन्हें कुचलने की नीयत से सीधे गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी। हादसे में सुरेश कुमार को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

 

घटना के तुरंत बाद साथी पुलिसकर्मियों ने घायल सुरेश को मानेसर के प्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। पुलिस ने सुरेश कुमार के भाई लाल सिंह को सूचित कर दिया है और अस्पताल में पीड़ित के बयान दर्ज किए गए हैं।

 

जांच अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। धारा 132 को सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोकने के लिए हमला, धारा 121(1) को सरकारी कार्य में स्वेच्छा से बाधा डालना। धारा 281,125 को लापरवाही से वाहन चलाना और जान जोखिम में डालना। बिना नंबर की सफेद कार और उसके चालक की पहचान के लिए टोल प्लाजा और केएमपी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static