नीलगाय की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, एक घायल

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 12:20 PM (IST)

नूंह (ब्यूरो) : नूंह पलवल सडक पर बुधवार सुबह सदर थाना क्षेत्र के गांव सालाहेडी के समीप एक कार के आगे नील गाय आने से दुर्घटना घट गई। कार में सवार गांव सालाहेडी निवासी अमजद पुत्र आमीन उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई जबकि कार चालक जाहिद पुत्र आसू निवासी गांव सालाहेडी गंभीर रूप से चोंटिल होने पर उसे नल्हड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

घटना के बाद नील गाय भाग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला इतफाकिया दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराके वारसान को सौंप दिया। मामलें के जांच अधिकारी एएसआई अमर सिंह ने माना कि सालाहेडी गांव के पास कार नीलगाय भिडंत में हुई मौत का मामला इतफाकिया दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा वारसान को सौंप दिया, घायल नल्हड़ मेडिकल में दाखिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static