रिश्वत मांगने के आरोप में जेई के खिलाफ मामला दर्ज, ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर मांगी थी घूस
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 07:34 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): शहर में फोरमैन कम जेई के खिलाफ पुलिस ने रिश्वत मांगने समेत भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया है। साथ गहनता से जांच की रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि जेई ने बडोपल के किसान सुभाष चंद्र से ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद वह इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने मामले की जांच की तो रिपोर्ट सही निकला। जिसके बाद जेई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देखने वाली बात होगी कि उसकी गिरफ्तारी कब तक होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)