चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामलाः वर्णिका अौर उसके पिता को कोर्ट ने भेजा सम्मन

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 01:11 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप): सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ मामले में आरोपी विकास बराला और आशीष के खिलाफ चल रहे मामले में जिला अदालत ने गवाही के लिए पीड़िता, उसके पिता और जांच अधिकारी को सम्मन जारी किए हैं। इन सभी को 22 नवम्बर को कोर्ट में पेश होने को कहा है। इनकी गवाही के साथ ही केस का ट्रायल भी शुरू हो जाएगा। हालांकि बचाव पक्ष की ओर से मामले में आरोपों को चुनौती देते हुए ऊपरी अदालत में रिवीजन पीटिशन याचिका दायर की हुई है। इस पर 21 नवम्बर को सुनवाई होनी है। 

इससे पहले वीरवार को ए.सी.जे.एम. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से पीड़िता, उसके पिता और एक वकील के बीच वारदात के बाद की कॉल डिटेल संबंधी याचिका पर बहस हुई। इसके अलावा बचाव पक्ष ने मामले में थाने की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी मांगी थी। अभियोजन पक्ष ने फुटेज मिट जाने की बात करते हुए इसे दे पाने से इंकार कर दिया। दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने याचिका पर फैसला 22 नवम्बर के लिए सुरक्षित रख लिया।

उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त की रात करीब 12:15 बजे वर्णिका कुंडू अपनी कार से सेक्टर-7 की तरफ से पंचकूला के लिए निकली। जैसे ही उसकी कार सेक्टर-7 की पेट्रोल पंप से टर्न हुई दो युवकों ने सफेद कार से उसका पीछा कर लिया। दोनों लड़कों ने हाउसिंग बोर्ड चौक पर आकर उसकी गाड़ी रूकवा ली और दरवाजा खोल अपहरण की कोशिश की। वर्णिका के मुताबिक उन्होंने रास्ते में भी तीन बार उसकी कार रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को फोन लगाया। मदद के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को गिरफ्तार कर लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static