चरखी दादरी में जेई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बिजली चोरी पकड़े जाने पर मां-बेटे ने किया हमला

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 05:32 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): गांव मोड़ी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर महिला सहित उसके बेटे ने डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में जहां निगम के जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा वहीं दूसरे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हमले में घायल जेई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बिजली कर्मचारियों की शिकायत पर झोझू कलां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। हमले का वीडियो भी सामने आया है।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार बिजली निगम की टीम चोरी पकड़ने के लिए गांव मोड़ी की एक कॉलोनी में पहुंची तो एक घर में बिजली चोरी की जा रही थी। टीम की ओर से चोरी की वीडियो बनाने पर महिला सहित उसके बेटे ने डंडों से हमला कर दिया। हमले में जेई मिनय कुमार घायल हो गया और दूसरे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। टीम द्वारा डायल 112 पर घटना की सूचना दी गई और घायल जेई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

अस्पताल में भर्ती जेई मिनय कुमार ने बताया कि निगम की ओर से उन्हें गांव मौड़ी, बलकरा, घसौला और रामनगर में मीटर फॉल्ट व बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं की सूची प्रदान की थी। इसके लिए वे अपनी टीम के साथ गांव मोड़ी में डोर-टू-डोर सूचना दे रहे थे। इसी दौरान मौड़ी में मीटरों की जांच करने के दौरान बिजली चोरी मिली। टीम जब चोरी की वीडियो बना रही थी तो एक महिला ने अपने बेटे के साथ डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर घायल हो गए।  वीडियो में महिला द्वारा बिजली निगम के कर्मचारियों को गालियां भी दी जा रही है, और डंडे से पिटाई भी साफ-साफ नजर आ रही है।

हमले का वीडियो वायरल

बता दें बिजली टीम पर ये हमला कोई नई घटना नहीं है, बल्कि आए दिन गांवों में चेकिंग के दौरान बिजली टीम पर हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं।  फिलहाल इस मामले में झोझू कलां थाना पुलिस ने घायल जेई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static