बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान, पुलिस ने पिता की शिकायत पर किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 04:34 PM (IST)

पलवल (दिनेश) : पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बाहरवीं कक्षा के छात्र की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक छात्र के पिता की शिकायत पर विभाग के एसडीओ, जेई व दो लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पेलक गांव निवासी धर्मचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह परिवार सहित खेतों में रहता है। खेतों पर मकान के पीछे ग्यारह हजार वोल्ट बिजली की लाइन बिल्कुल नीचे से गुजर रही है। जोकि जमीन से लगभग चार-पांच फुट की उंचाई पर ही हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कई बार अलावलपुर चौक स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में कुछ दिन पहले दी थी। जिस संबध में लाइन को ऊंचा करने के लिए जेई सतीश चेची ने लाइनमैन सोनू व हरिओम से कहा। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। सोमवार सुबह यानि आज पीड़ित का पुत्र कुलदीप ट्यूवैल से नहाकर आ रहा था और वह बिजली की लाइन से नीचे से गुजरने लगा। उसी दौरान कुलदीप को बिजली की लाइन ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे करंट लग गया। 

पीड़ित आनन-फानन में अपने पुत्र को लेकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उसके बेटे की मौत एसडीओ पंकज, जेई सतीश चेची, लाइनमैन सोनू व हरिओम की लापरवाही के कारण हुई है। यदि समस्या का समय रहते समाधान हो जाता। तो आज उसका बेटा जिंदा होता। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static