CIA-3 ने बाइक चोरी गैंग का किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल बरामद
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 06:34 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): रेवाड़ी में सीआईए 3 और जाटूसाना थाना पुलिस ने मिलकर बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तारी है। साथ ही उनके कब्जे से चोरी की 7 बाइकें बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नांगल निवासी दिलखुश और उमेश के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर लिया है।
बता दें कि जिले में आए दिन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे उन्हें बाइक चोरी गैंग का पता चला। जिसके बाद सीआईए ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों चोरी की 6 वारदातें कबूल की है। दोनों ने मिलकर कुछ समय पहले ही गिरोह बनाया था। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)