अवैध कॉलोनी पर चला नगर परिषद का पीला पंजा, लोगों के विरोध के बावजूद जारी रही तोड़फोड़

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 03:37 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में अवैध कॉलोनाइजर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। सरकार की सख्ती के बावजूद अवैध कालोनी काटने का कारोबार जोरों पर चल रहा है। बहादुरगढ़ में नगर परिषद की टीम ने आज फिर पीला पंजा चला कर एक अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने हल्का विरोध भी किया और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ हल्की कहा सुनी भी की।

जेसीबी मशीन की सहायता से नगर परिषद के एमई अर्जुन सिंह की अगवाई में अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों और प्रॉपर्टी डीलरों ने कार्रवाई का हल्का विरोध भी किया। मगर इसके बावजूद अवैध कॉलोनी में नगर परिषद की तोड़फोड़ कार्रवाई जारी रही। नगर परिषद की टीम ने अवैध कॉलोनी में बन रहे मकान और प्लेटों की नींव को जेसीबी मशीन की सहायता से उखाड़ दिया। नगर परिषद के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अवैध कॉलोनी में घर नहीं खरीदने और प्रॉपर्टी डीलरों को अवैध कॉलोनी नहीं काटने की हिदायत भी दी।

 बता दें कि झज्जर जिले में अवैध कॉलोनाइजर पिछले 10 साल में 100 से ज्यादा अवैध कालोनियां काट चुके हैं। यह कालोनियां सरकार की फ्यूचर प्लानिंग पर पानी फेर रही है ।शहर को सुंदर तरीके से विकसित करने का जो प्लान सरकार, डीटीपी विभाग और एचएसवीपी ने तैयार किया है। यह अवैध कालोनियां उस विकास की राह में आने वाले समय में रोड़ा साबित होगी। ऐसे में नगर परिषद की इस तोड़फोड़ कार्रवाई का अवैध कॉलोनाइजरों पर क्या असर पड़ता है, यह देखने वाली बात होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static