सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही, डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 02:37 PM (IST)

सोनीपत (पवन पाठी): सोनीपत के सिविल अस्पताल में लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर डॉक्टर की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई है। सोनीपत के अस्पताल में गर्भवती महिला ने डॉक्टरों की लारवाही के चलते एक मृत बच्चे को जन्म दिया। परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ नर्स पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं, सिविल अस्पताल के डिप्टी सीएमओ ने पूरे मामले में जांच की बात कही है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार बशोदी गांव निवासी सोनी को कल डिलीवरी के लिए सिविल हस्पताल भर्ती कराया गया था। लेकिन डिलीवरी के दौरान उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए और अस्पताल में जमकर बवाल काटा। पूरे मामले में परिजनों ने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों को कहा था कि डिलीवरी होने वाली है लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया अौर अंत में महिला ने मृत शिशु को जन्म दिया।
PunjabKesari
डिप्टी सीएमओ डॉ आदर्श ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। स्टाफ नर्स और डॉक्टर की यदि कोई लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static