बिजली, कपड़े और किरयाने की दुकान पर हो रही थी LPG की कालाबाजारी, सीएम फ्लाइंग ने की रेड
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 07:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बिजली और एसी की दुकान पर LPG की गैस की कालाबाजारी का सीएम फ्लाइंग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने सूचना के आधार पर नापतोल विभाग को साथ लेकर छापेमारी की है। सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारियों की मानें तो सूचना के आधार पर बेरका रोड स्थित एमआर इलेक्ट्रिकल एंड एयर कंडीशनर शॉप पर छापेमारी कर सोहना के गांव रायपुर के रहने वाले इमरान को काबू किया। टीम ने मौके पर पाया कि बिजली के सामान के साथ-साथ घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडर में गैस भरने का काम किया जा रहा है। टीम ने मौके से 8 घरेलू सिलेंडर बरामद किए जिसमें से 6 सिलेंडर लगभग पूरे भरे हुए थे जबकि तीन में 5 से 10 किलो गैस कम है। यहां से टीम ने छोटे सिलेंडर करने के लिए प्रयोग की जाने वाली मोटर पाइप सहित रेगुलेटर भी बरामद किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इसके बाद टीम ने सम्राट ऑल इन वन जनरल स्टोर पर रेड कर गांव धुनेला निवासी विक्रम को काबू किया। दुकान में किरयाना सामान के अतिरिक्त 6 घरेलू सिलेंडर (4 भारत व 2 इंडेन) रखे हुए पाए गए। जिनमें 5 सिलेंडर लगभग भरे हुए व एक सिलेंडर में लगभग 7 किलो गैस कम मिली। इसके अतिरिक्त दो छोटे गैस सिलेंडर खाली मिले तथा गैस भरने के लिए उपयोग किए जाने वाली पाइप व रेगुलेटर भी पाए गए।
वहीं, ए.के गारमेंट्स से गांव धुनेला निवासी अमन को काबू किया जो गारमेंट्स के समान के अतिरिक्त घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडर में गैस भरने का काम करता पाया गया। मौके पर 6 घरेलू सिलेंडर (5 भारत व 1 इंडेन) बरामद हुए जिसमें से 4 सिलेंडर लगभग भरे हुए व दो सिलेंडरों में लगभग 5 से 15 किलो गैस कम मिली। बड़े गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरने की पाइप, निप्पल व 11 छोटे सिलेंडर भी मौके पर पाए गए।
इसके बाद हमजा जनरल स्टोर से धुनेला निवासी अकिल को काबू किया जिसके द्वारा किरयाने की दुकान के साथ घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे गैस सिलेंडर में गैस भरने का काम करना पाया गया। मौके पर दुकान से 5 घरेलू गैस सिलेंडर (2 इंडेन व 3 भारत) के मिले जिसमें से 3 भरे व 2 खाली थे। बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरने के लिए इस्तेमाल होने वाली पाइप, निप्पल व चार छोटे सिलेंडर भी मौके पर मिले। इन सभी मामलों में ईसी एक्ट की धारा 7, 10, 55 के तहत भोंडसी थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।