सीएम फ्लाइंग टीम ने तंबाकू फैक्ट्री में की छापेमारी, 2 करोड़ रुपए की देशी और विदेशी सिगरेट बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 05:41 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर में सीएम फ्लाइंग टीम ने सिगरेट कंपनी में छापेमारी की। इस दौरान 2 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की नकली विदेशी और देशी सिगरेट बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिली कि शहर के प्लाट नंबर 10 डबुआ पाली रोड के किनारे निधि तम्बाकू कंपनी में अवैध रूप से विदेशी और देशी ब्रांड की सिगरेट बनाई जाती है। जिसकी पैकिंग पर भी वैधानिक चेतावनी नहीं छापी जाती है। वहीं मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस और एक एनजीओ की मदद से रात्री के समय प्लाट को चेक किया। चेकिंग के दौरान इस तम्बाकू कंपनी में सिगरेट बनती हुई पाई गई। पूछताछ पर बताया गया कि यह कंपनी दो-तीन साल से चल रही है। यहां पर मात्र निधि पेरिस नाम के ब्रांड का लाइसेंस लिया हुआ है। उसके साथ ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अन्य देशी और विदेशी कंपनियों के नाम की सिगरेट भी बनाई जाती है।
निरीक्षण करने पर कंपनी में Paris, Black, Asalite और Raeli Raixey ब्रांड के सिगरेट के तैयार पैकेट पाए गए। इन पर कोटपा की नियमानुसार एडवरटाइजिंग प्रिंट करनी नहीं पाई गई और ना ही कोई लाइसेंस पेश किया गया है। मौका पर लगभग 2 करोड़ 7 लाख रुपए से अधिक कीमत के 51 हजार 760 पैकेट सिगरेट बरामद हुए। जिसे भारत में बेचने पर बैन लगाया गया है। फिलहाल टीम मामले की छानबीन में जुटी है। देखने वाली बात होगी कब कत कार्रवाई की जाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)