सीएम खट्टर ने कि उद्योगपतियों से मीटिंग, सुनी समस्याएं

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 05:49 PM (IST)

गुरुग्राम(गौरव तिवारी): हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने आज गुरूग्राम में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा अपैल हाउस में उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की और उनके मुद्दे सुने साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के अलावा स्थानीय नेता भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उन उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया था, जो देश के पहले श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ जुड़कर हरियाणा के युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन उद्योगपतियों से सीधे बात की और उनकी समस्याओं को सुना इसके साथ ही, इंडस्ट्री पार्टनर्स का सम्मान समारोह भी रखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री खट्टर ने सभी उद्योगपतियों को सम्मानित भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static