जींद वासियों को ''मनोहर'' सौगात, मुख्यमंत्री ने 500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास
punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2023 - 02:02 PM (IST)

जींद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज जनपद के एकलव्य स्टेडियम में पहुंचे। यहां वह प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि सेन जी महराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आये हैं। इस मुख्यमंत्री ने जींद वासियों के लिए 500 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने तेग बहादुर गुरुद्वारा में माथा टेका।
जिसमें उन्होंने जींद के नगर परिषद कार्यालय का उद्घाटन व 589.49 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इसके अलावा सुंदर नगर सड़क निर्माण व गोहाना रोड पर पांडव द्वार का शिलान्यास किया। इसके साथ ही देवी मंदिर के निकट जयंती द्वार का शिलान्यास किया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)