रोडवेज हड़ताल पर सीएम का बड़ा बयान- हर हाल में शामिल होंगी 720 बसें

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 04:07 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पिछले एक हफ्ते से लगातार चली आ रही हरियाणा रोडवेज कर्मियों की हड़ताल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा परिवहन के बेड़े में हर हाल में 720 बसें शामिल की जाएंगी, जो प्रति किलोमीटर के हिसाब चलाई जाने वाली हैं। साथ ही, उन्होंने यह सफाई दी है कि ये बसें किसी प्राइवेट बस ऑपरेटर से नहीं ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बसें प्राइवेट होंगी, लेकिन उन पर हरियाणा सरकार का नियंत्रण होगा। सीएम ने बताया कि विभाग में नए कंडक्टरों और ड्राइवरों की भर्ती भी की जा रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान 
अगर रोडवेज यूनियन के पदाधिकारियों का मुझसे या परिवहन मंत्री से मिलने का कोई मैसेज आता है तो हम जरूर बात करेंगे।
अधिकारी बात कर चुके हैं और यूनियन के पदाधिकारी केवल एक बात पर अड़े हुए हैं जो नहीं मानी जा सकती।
मुख्यमंत्री ने कहा यूनियनों का काम कर्मचारियों के हित देखना होता है।
सरकार जनहित के लिए पॉलिसी अलग-अलग बनाती है।
यूनियन का काम पॉलिसी में अड़ंगा पैदा करना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static