CM मनोहर लाल का रोहतक दौरा, जनसंवाद सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:27 AM (IST)

रोहतक : हरियाणा के CM मनोहर लाल आज रोहतक आएंगे। यहां पर 2 दिन के दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आज जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं रविवार को राहगीरी सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल शाम 5 बजे लघु सचिवालय में जनसंवाद (ऑडियो) में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री शाम 6 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय में जनसंवाद में लोगों से रुबरू होंगे।
राहगीरी में होंगे शामिल
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे पंडित श्रीराम रंगशाला के सामने सोनीपत रोड पर आयोजित होने वाले राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सेमिनार में मुख्य अतिथि होंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)