Haryana Top10:फरीदाबाद में आज सीएम मनोहर लाल स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का करेंगे शुभारंभ,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:43 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के फरीदाबाद में आज 10 बजे सीएम मनोहर लाल आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 10:30 बजे विधानसभा में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। वहीं दोपहर बाद उनका काफिला सोनीपत के लिए रवाना होगा।
कांग्रेस के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर, उनके दोनो बेटों सिकन्दर व विकास के गुरुग्राम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं।विधायक धर्म सिंह छोकर व उनके दोनो बेटे ई डी द्वारा बार-बार बुलाये जाने पर भी जांच में शामिल नही हुए।आने वाले दिनों में धर्म सिंह छोकर व उनके परिवार के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
नूंह में ग्राम सचिव ने कराया जिला पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इस वजह से दोनों में हुई थी हाथापाई
नूंह जिला परिषद के वार्ड नम्बर 25 से भाजपा पार्षद तौफीक हिगानपुर और ग्राम सचिव जयप्रकाश के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया है। फिलहाल पिनगवां पुलिस ने ग्राम सचिव की शिकायत पर जिला पार्षद तोफिक के खिलाफ धारा 332, 186 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
बाजरे की 70 फीसदी फसल खराब क्वालिटी का बताकर नहीं खरीद रही सरकार: अनुराग ढांडा
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शनिवार को प्रदेश की मंडियों में बाजरे और धान की एमएसपी से कम मूल्य पर खरीद को लेकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खरीद की घोषणा होने के बावजूद सरकारी एजेंसियों ने अभी तक प्रदेश की अधिकांश मंडियों में बाजरा और धान की खरीद शुरू नहीं की है।
युवक पर बदमाशों ने हमला कर उतारा मौत के घाट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
शहर के पुरानी तहसील खाटू श्याम मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटनास्थल पर खून ही खून बिखर गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं युवक को गंभीर हालत में लोगों ने ई-रिक्शा से नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
Big Breaking: मामन खान को मिली जमानत, फिर भी रहेंगे जेल में... जानें क्यों
नूंह से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मामन खान को एफआईआर 149, 150 में जमानत मिल गई है लेकिन इसके बावजूद भी वह जेल में रहेंगे। बताया जा रहा है कि मामन खान को अभी एफआईआर 137 व 148 में जमानत मिलना बाकी है।
बाथरूम में बच्चे को जन्म देकर भागी महिला का CCTV आया सामने, 3 लोगों के साथ पहुंची थी अस्पताल
पानीपत में अस्पताल के शौचालय में बच्चे को जन्म देकर फरार होने वाली गर्भवती महिला सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि गर्भवती तीन लोगों के साथ अस्पताल में आई थी। पहले उन्होंने डिलीवरी के लिए जगह की तलाश की और फिर बाद में शौचालय में जन्म दे दिया। जिसके बाद वह मौका पाकर वहां से भाग गई।
हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान रहे और बीजेपी के बरोदा से दो बाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे योगेश्वर दत्त ने एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बधाई दी है। योगेश्वर दत्त ने कहा है कि जिस प्रकार से हमारे खिलाड़ियों के मेडल ला रहे है।
भारतीय रेलवे द्वारा 1 अक्टूबर से ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जिसका असर बहुत सी ट्रेनों के संचालन समय पर देखने को मिलेगा। इसी कड़ी में रेवाड़ी ही नहीं बल्कि उत्तर- पश्चिम रेलवे के लगभग सभी स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के समय में सबसे बड़ा बदलाव ट्रेन नंबर 19416 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में हुआ है. यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 07:55 पर रवाना होती थी
जिन्होने जन्म दिया उनपर ही किया अत्याचार, बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर मां-बाप को पीटा, केस दर्ज
महम शहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां व बाप के साथ मारपीट की। मारपीट में घायल हुए बुजुर्गों ने बेटे व बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर
इन दिनों ई रिक्शा की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। समय की बचत के लिए लोग अब ऑटो की बजाय ई रिक्शा ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये ई रिक्शा अब केवल ई रिक्शा न रह कर चलते फिरते ताबूत बन गए हैं। जहां एक तरफ ई रिक्शा लोगों को सुविधा प्रदान करता है और कई मुश्किलें हल करता है।
संगठन की मीटिंग लेने गोहाना पहुंचे चढूनी, 23 नवंबर को पीपली में होगी किसानों की रैली
भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट की आज पदाधिकारियों की गोहाना की अनाजमंडी में किसान विश्राम भवन में बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढुनी पहुंचे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा हरियाणा में किसानों को धान और बाजरा की खरीद में आ रही परेशानी के साथ-साथ 23 नवंबर को पीपली में होने वाली किसान रैली को तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)