गोल्डन ब्वॉय की बहन की शादी में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर, दी शुभकामनाएं
punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 09:20 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को मतलौडा में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की बहन की शादी में शिरकत करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस दौरान वाया चॉपर मतलौडा में शादी कार्यक्रम में पहुंचे और करीब 20 मिनट तक नीरज चोपड़ा के यहां रुके। इस दौरान उन्होंने नीरज चोपड़ा और उनके परिजनों से मंत्रणा भी की।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधायक महिपाल ढांडा, पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार, एचएसएससी के सदस्य सत्यवान शेरा, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, डीसी सुशील सारवान, एसपी शशांक कुमार सावन, एडीसी वीना हूड्डा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी के अलावा नीरज चोपड़ा के परिजन और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)