जब मुख्यमंत्री पहुंचे अपने स्कूल, पुराने दोस्तों से मिलकर की यादें ताजा

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 05:50 PM (IST)

रोहतक(दीपक): मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रोहतक दौरे पर रहे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री रोहतक जिले के भाली आनंदपुर में स्थित अपने स्कूल में भी पहुंचे जहां वह काफी खुश नजर आए। उन्होंने छठी से दसवीं तक की शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से ग्रहण की है। इस दौरान उन्होंने वो कक्षा भी देखी जहां उन्होंने शिक्षा ग्रहण की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने दोस्तों से मिलकर यादें ताजा हो गई हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 134ए को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा नीति में कई बदलाव किए हैं। जिसके तहत अब 134a की बजाए राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा मिलेगी। जिसके चलते अब पहले से ज्यादा बच्चे इस शिक्षा नीति का लाभ उठा सकेंगे। यही नहीं उन्होंने कहा कि संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने के बाद लोगों का रुझान सरकारी स्कूलों की तरफ काफी बड़ा है। अब ओर ज्यादा स्कूल खोलने की डिमांड लोगों की तरफ से आने लगी है,  उसके ऊपर भी विचार किया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static