विधायक विर्क के नेतृत्व में सी.एम. से मिला सिखों का प्रतिनिधिमंडल

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 11:57 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): प्रदेश के निवर्तमान मुख्य संसदीय सचिव एवं असंध विधानसभा क्षेत्र से विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि कुछ लोग 28 जून को प्रदर्शन करने के नाम पर सिख समाज को भ्रमित कर रहे हैं ,सिख समाज को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।  विर्क ने सिख समाज के प्रतिनिमंडल के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। प्रतिनिमंडल ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। 

विधायक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर कई योजनाओं एवं संस्थाओं का नाम रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है शाहबाद (कुरुक्षेत्र) से बराड़ा को जाने वाली सड़क का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम रखा जाएगा।

इसके अलावा हरियाणा सरकार ने यमुनानगर में कपाल मोचन द्वार का नाम भी बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया है।  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बाबा बंदा सिंह बहादुर को पूरा मान-सम्मान दे रही है परंतु कुछ लोग सिख समाज को 28 जून के प्रदर्शन के लिए बहका रहे हैं, इसलिए ऐसे लोगों से सिख संगत को बचकर रहना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static