जाम से मुक्त होगा रोहतक का सुनारिया चौक, कल सीएम रेलवे ओवर ब्रिज का करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 03:59 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): जिले में एलिवेटेड की कामयाबी के बाद सबसे व्यस्त रेलवे ट्रैक पर बने रेलवे ओवर ब्रिज पर कल से सरपट वाहन दौड़ेंगे। रेलवे ओवर ब्रिज के उद्धघाटन से एक दिन पहले पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। मनीष ग्रोवर ने कहा पूर्व की सरकारों ने कभी भी इस इलाके की सुध नहीं ली। जबकि भाजपा सरकार केवल विकास की ओर ध्यान देती है। गौरतलब है कि पुराने बस स्टैंड से नई सब्जी मंडी,अनाज मंडी ओर सुनारियां चौक पर जाने के लिए घंटों रेलवे फाटक पर लोगों को खड़ा रहना पड़ता था।

रोहतक के सबसे व्यस्त रेलवे ट्रैक से लोगों को होनी वाली जाम की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। क्योंकि कल रेलवे ओवर ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा और आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार एलिवेटेड रोड की कामयाबी के बाद अब रेलवे ओवर ब्रिज का कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके बाद आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा। अब नई अनाज मंडी सब्जी मंडी और सुनारिया चौक की तरफ जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

दरअसल सब्जी मंडी अनाज मंडी की तरफ जाने वाले रोड पर सबसे व्यस्त रेलवे ट्रैक है, यहां से हर रोज सैकड़ो ट्रेन अलग-अलग जगह पर जाती हैं, जिसके कारण रेलवे फाटक बंद रहता है और लोगों को घंटे तक खड़ा रहना पड़ता है। अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। जिसका कल उद्घाटन होगा। वहीं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वर्षों से लोगों की समस्या थी, लेकिन पूर्व की सरकारों ने इस पर कोई  ध्यान नहीं दिया। अब भाजपा सरकार ने लोगों की सुध ली और 9 साल के कार्यकाल में ही लोगों को यह सौगात दी है। अब लोगों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि 1100 मीटर का यह रेलवे ओवर ब्रिज बनाया गया है। जिससे आम लोगों को राहत मिलने वाली है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static