आपस में हुई 2 स्कूल बसों की टक्कर, ड्राइवर सहित आधा दर्जन बच्चे हुए घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 12:38 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक जिले के कसरेटी की गांव में दो स्कूल बसें आपस में टकरा गई। जिसके चलते बस के चालक सहित लगभग आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भेजा गया है। बच्चों का इलाज पीजीआई में चल रहा है। सांपला थाना पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है।

विक्रमादित्य स्कूल मोरखेड़ी तथा टाइम्स इंटरनेशनल स्कूल कसरेटी की बसें आज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी, जैसे ही यह कसरेटी गांव में पहुंची तो एक तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और आपस में जा टकराई। जिसके चलते बस में बैठे बच्चे घायल हो गए। यही नहीं बस के ड्राइवर को भी काफी चोटें आई। 

घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को रोहतक पीजीआई में ले जाया गया। जहां पर इन सभी का इलाज चल रहा है। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी भी बच्चे को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे का कारण बस अनियंत्रित होना ही बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में सांपला थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static