बेटी की शादी का कार्ड बांटकर वापस आ रहे व्यक्ति की कार को मारी टक्कर, 3 लोग हुए घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 12:02 PM (IST)

जींद : जींद जिले में एक हादसा हो गया यहां बेटी की शादी के कार्ड बांटकर वापस आ रहे व्यक्ति की कार को एक स्कार्पियो चालक ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार में सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए है। पुलिस ने अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी बेटी की 24 जनवरी को शादी है। जिसके चलते वह रिश्तेदारियों में कार्ड बांटने के लिए अपनी कार से गया था। जब वह गोहाना रोड पर निडानी बस अड्डे के नजदीक पहुंचा तो गोहाना की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने उसकी कार को टक्कर मार दी। जिसके चलते कार में सवार वह खुद, मंखड निवासी अंकित व उसकी पत्नी सुनीता घायल हो गए। राहगीरों की सहायता से उनको शहर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
New Criminal Laws: 3 नए आपराधिक कानून को लेकर बड़ी Update, इस दिन से हरियाणा में पूरी तरह होंगे लागू
