पेंशन न मिलने की शिकायत, लेकर सीटीएम से मिले बुजुर्ग

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 12:29 PM (IST)

नूंह मेवात ( ए.के बघेल) - नूंह जिले के बारोटा गांव में बुढ़ापा नहीं मिलने से खासे नाराज हैं। इसी शिकायत को लेकर गांव के दर्जन बुर्जग नूंह सिटी मजिस्ट्रेट सतीश कुमार यादव के पास पहुंचे और अपनी समस्या के बारे में उन्हें बताया।  

बारोटा गांव के बुजुर्गों ने पत्रकारों को बताया कि उनकी बढ़ापा पेंशन पिछले 4 माह से नहीं मिली है। बुजुर्गों की संख्या करीब दो दर्जन से अधिक है। गांव के सरपंच और पेंशन वितरण करने वाले कर्मचारी से बुजुर्गों ने बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी पेंशन पीछे से ही नहीं आ रही।

सीटीएम सतीश यादव ने समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में बात करने के बाद ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पेंशन जल्द ही उनके खातों में डलवा दी जाएगी। खास बात तो यह है कि आख़िरकार चार माह से पेंशन किसलिए और कितने लोगों को नहीं मिल रही थी। बुजुर्गों का पेंशन ही सबसे बड़ा सहारा है। अगर बुढ़ापे में यह सहारा भी धोखा देने लगे तो बुजुर्गों के दिल पर क्या बीतेगी , इसका अंदाजा बुजुर्गों के चेहरे की परेशानी देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static