कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव की बैठक, तंवर समर्थकों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 01:46 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी):हरियाणा में कांग्रेस ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दे दिया है। इसके लिए पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के लेकर कांग्रेस कार्यालय में बैठक हो रही है। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री नेताअों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में चुनाव के लिए नियुक्त पीआरओ और डीआरओ भी शामिल हैं। 

बैठक शुरू होने से पहले हुड्डा अौर तंवर समर्थक आपस में भिड़ गए। हुड्डा समर्थकों ने  प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर पर फर्जी वोट बनाने का आरोप लगाया। वहीं बैठक में कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक मीडिया से बातचीत कर रही थी। उसी दौरान कांग्रेस कार्यालय में तंवर समर्थकों ने नारेबाजी कर उनकी बातचीत में खलल डाला। पूर्व सीएम हुड्डा के कई समर्थक विधायक पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं लेकिन अभी तक बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static