हाथों में काले झंडे उठाकर BJP के प्रशिक्षण शिविर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 03:29 PM (IST)

फरीदाबाद निगम और फार्मेसी काउंसिल के घोटाले को लेकर कांग्रेस ने पूछे सवाल
फरीदाबाद युवा अध्यक्ष के नेतृत्व में इकट्ठे हुए हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि फरीदाबाद के सूरजकुंड में भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता प्रशिक्षण शिविर के अंदर एकत्रित हुए हैं, लेकिन फरीदाबाद में हो रहे घोटालों के बारे में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता जवाब देने के लिए तैयार नहीं है। वहीं कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष नितिन सिंगला का कहना है कि फरीदाबाद के लोग हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जवाब मांग रहे हैं कि फरीदाबाद में हुए 200 करोड़ के नगर निगम घोटाले के अंदर अब तक किसी भी नेता के ऊपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वहीं फार्मेसी काउंसिल में लगभग 50 करोड़ के घोटाले के बावजूद भी बात एफआईआर दर्ज करने से आगे नहीं बढ़ पाई है। फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा को हरियाणा सरकार बचाने का काम कर रही है। इसलिए फरीदाबाद की युवा कांग्रेस इन 3 दिनों को काला दिवस के रूप में मनाएगी और शहर में अलग-अलग जगहों पर इसी तरीके का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)