मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा सुनाने पर भड़के कांग्रेसी, बीजेपी का फूंका पुतला
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 08:49 PM (IST)

अंबाला(अमन): शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी को मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई जाने पर बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। वहीं प्रदर्शन में मुलाना से कांग्रेस विधायक वरुण भी मौजूद रहे।
बता दें कि राहुल गांधी को आज मानहानि मामले में कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। साथ ही वह मौजूदा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए है। वहीं आज में अंबाला में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। वहीं विधायक वरुण मुलाना ने कहा कि सरकार जनता की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आवाज उठा रहे हैं, जो देश की जनता का पैसा लेकर भाग रहे हैं,लेकिन सरकार उन्हें पकड़ने की बजाए आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह आवाज दबने वाली नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

इराक में ISIS आतंकी कर रहे रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल ! UN अधिकारी जुटा रहे सबूत

मुंबई में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: शव के टुकड़े किए, फिर कुकर में उबाला...शख्स ने की लिव इन पार्टनर की हत्या

ओडिशा ट्रेन हादसे के 39 और शव एम्स भुवनेश्वर लाए गए, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 288