बच्चे के साथ धरने पर बैठे सिपाही ने ओएचसी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 03:15 PM (IST)

कैथल (जयपाल) :  जिला पुलिस कार्यालय में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ओएचसी राजेश जिनका कार्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाना है। उन्हीं से प्रताड़ित होकर नरेंद्र नाम का सिपाही शनिवार को अपने बच्चे के साथ जिला सचिवालय के मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठ गया। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सिपाही बता रहा है कि उसका घर धरोधी  गांव में है, उसके घर की एक दीवार गिर गई है। क्योंकि उसका पड़ोसी नया मकान बना रहा है। दिवार गिरने की वजह से गली के आवारा जानवर उसके बेडरूम तक आ जाते हैं। उसने अपनी दीवार बनवाने के लिये पुलिस अधीक्षक से छुट्टी की मांग की थी। परंतु एक पुलिसकर्मी तब तक छुट्टी पर नहीं जा सकता जब तक कि उसकी ओएचसी द्वारा रवानगी ना दिखाई जाए। कैथल के एसपी द्वारा छुट्टी मंजूर करने के बावजूद भी ओएचसी राजेश ने जानबूझकर परेशान करने के लिए पीड़ित पुलिस कर्मी नरेंद्र की रवानगी नहीं दिखाई। पूरे 1 सप्ताह निकल गए जिसकी वजह से वह अपने घर नहीं जा सका।

जानबूझकर ओएचसी ने नहीं दिखाई रवानगीः पीड़ित सिपाही

जिससे मजबूर पीड़ित पुलिस कर्मचारी शनिवार को जिला सचिवालय के मुख्य द्वार पर अपने बच्चे को गोद में लेकर धरने पर बैठ गया। इस दौरान पीड़ित ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी दास्तान सुनाई, जो वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में पीड़ित ने ओएचसी राजेश पर नाजायज परेशान करने, जानबूझकर उसकी ड्यूटी इधर से उधर लगाने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़ित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा छुट्टी मंजूर करने के बावजूद भी ओएचपी उसकी रवानगी नहीं दिखा रहा है। इसलिए वह मानसिक रूप से परेशान और मजबूर होकर यहां बैठा है।

पुलिस कर्मियों जबरिया सिपाही को धरने से उठाया

वीडियो वायरल होते ही मीडिया के पहुंचने से पहले पुलिस ने उसे जबरिया धरने उठा दिया। वहीं इस मामले में पत्रकारों से कोई भी पुलिस अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है। परंतु वीडियो वायरल हो चुका है। कहते हैं कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती। इसलिए यह कहा जा सकता है कि कैथल के एसपी कार्यालय में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static