प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन : खट्टर

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 08:40 AM (IST)

चंडीगढ़:  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की है कि प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को अपना जीवन तनाव रहित रखने के लिए कम से कम एक दिन खुद को समर्पित करने का सुझाव देते हुए कहा कि संडे यानी रविवार को फ न-डे बनाया जा सकता है, जिससे सप्ताह भर आप खुद को तरोताजा महसूस कर सकेंगे। 

इस एक दिन आप अपने अंदर झांक कर अपनी शक्ति को पहचानें, जिससे जीवन में सकारात्मकता का विकास हो सके। चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज प्रदेशभर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने झज्जर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया और उपस्थित योग साधकों को संबोधित करते हुए उन्हें खुश रहने का मूलमंत्र दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static