चरखी दादरी में कोरोना के मामले बढ़े, आम जनता का नहीं इस ओर ध्यान

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 04:44 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेन्द्र): चरखी दादरी जिले में पिछले हफ्ते से लगातार कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर चिंतित है लेकिन आम जनता में इसे लेकर सजगता कम ही देखने को मिल रही है।

सीएमओ डॉ. सुदर्शन पवार ने बताया कि दादरी जिले में अब तक 1622 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 74 केस फिलहाल एक्टिव हैं और 15 को एडमिट किया हुआ है। उन्होंने बताया कि दादरी में वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर है। 

सीएमओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हल्के में ना लें, कोविड-19 के बचाव में जारी गाइडलाइन का पालन करें। आज यहां एक 90 वर्षीय महिला ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है, ताकि दूसरे लोग भी जागरूक हों।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static