कैथल जिले के नागरिक अस्पताल में कोरोना गाइडलाइंस को ठेंगा, बिना मास्क घूम रहे मरीज व स्टाफ
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 03:21 PM (IST)

कैथल : देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इस बीच हरियाणा के तीन जिलों को हॉटस्पॉट बनाया गया है जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला शामिल है। वहीं कैथल जिले के नागरिक अस्पताल में नियमों को धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही है। यहां न तो मरीजों के द्वारा और न ही स्टाफ सदस्यों की तरफ से मास्क लगाया जा रहा है।
जिले में इस समय नहीं कोरोना का कोई भी एक्टिव केस
बताया जा रहा है कि जिले में इस समय कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नहीं है। जबकि अभी कई सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग है। अब जिले में प्रतिदिन 50 से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। डॉ सचिन मांडले ने कहा कि दो गज की दूरी व मास्क के नियम को लेकर सख्त हिदायत जारी की गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)