पांचवीं मंजिल की खिड़की से कूदकर कोरोना संक्रमित ने दी जान, आईसीयू में चल रहा था उपचार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 09:43 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना के गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमित ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना की सूचना पाकर खानपुर कलां महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को शव गृह में रखवाकर मामले की जांच शुरु कर दी है।  

सोनीपत के मुरथल रोड स्थित विकास नगर का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित था। जिला के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। वह निजी अस्पताल से 15 अप्रैल को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में रेफर हो आया था। जिसके बाद उसका मेडिकल की पांचवी मंजिल पर आईसीयू में उपचार चल रहा था। इसी बीच बुधवार दोपहर बाद ने उसने आईसीयू की खिड़की खोल कर छलांग लगा दी। 

हालांकि आईसीयू में मौजूद स्टाफ ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन विकास नहीं रूका। वह खिड़की से नीचे कूद गया और उसकी मौत हो गई। इस बारे पुलिस जांच अधिकारी एसआई शकुंतला ने बताया कि मृतक के स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक का मोबाइल नंबर बंद है और यह मोबाइल नंबर बंगाल की आईडी पर है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static