पूर्व क्रिकेटर और फिल्म सेलिब्रेटी के खिलाफ अदालत में हुई सुनवाई, शपथ पत्र पेश करने के लिए एसपी को दिया गया आदेश

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 11:40 PM (IST)

हिसार(संदीप सैनी): पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, टीवी अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी तथा बॉलीवुड अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ हिसार की विशेष अदालत में आज सुनवाई हुई है। इस दौरान चार्जशीट पेश न करने पर एसपी क्राइम को कोर्ट में शपथ पत्र पेश करने के लिए आदेश दिया गया है।

 

बता दें कि हांसी थाना में एससी समाज के बारे में अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज है। इससे पहले शिकायतकर्ता अधिवक्ता रजत  कल्सन ने विशेष अदालत के समक्ष दलील पेश करते हुए कहा कि तीनों सेलिब्रिटीज के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इसमें जांच करने के लिए अधिकतम समय सीमा दो माह की है, लेकिन मौजूदा मुकदमों में दो साल हो गए हैं, अभी तक चार्जशीट पेश नहीं की। कलसन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी कुछ गाइडलाइंस का हवाला देते हुए अदालत को बताया कि विशेष अदालत जांच एजेंसी को दर्ज मुकदमो में ईमानदारी से जांच करने के लिए कह सकती है तथा अदालत जांच को मॉनिटर भी कर सकती है। यही नहीं अदालत जांच एजेंसी को मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट पेश करने तक के निर्देश दे सकती है। वहीं कोर्ट ने आज 5 मई तक एसपी क्राइम को शपट पत्र पेश करने के लिए निर्देश दिए है।

          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static