बाढड़ा के कारी धारणी में टूटी शौरा नहर, सैकड़ों एकड़ गेहूं व सरसों की फसल जलमग्न
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 05:42 PM (IST)

बाढड़ा(शिव कुमार योगी): गांव कारी धारणी में शौरा नहर टूटने से गेहूं व सरसों की फसलें जलमग्न हो गईं। किसानों ने वहां एकत्रित होकर रोष जताया और सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।
रोष जता रहे किसानों ने बताया कि नहर पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते नहर में पीछे से पानी छोड़ दिया गया। जिसके कारण आसपास के कई एकड़ में सरसों व गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। उन्होंने कहा कि फसल छोटी होने के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। वहीं बिजाई का भी समय निकल चुका है, जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
किसानों का आरोप है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत करवाया था, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों ने कहा कि करीब एक साल पहले भी कारी धारणी में नहर टूटने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। उस बार किसानों की प्रशासन द्वारा कोई सहायता नहीं की गई। वहीं अब दोबारा से नहर टूटी है, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)