नहर में बहकर आई देशी शराब की बोतलों को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 10:55 AM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : पश्चमी यमुना नहर रादौर के पक्का घाट पर उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई, जब उन्हें नहर में देशी शराब की बोतलें बहकर आती दिखाई दी। नहर में बहकर आ रही शराब बोतलों की सूचना पाकर शराब पीने के शौकीन भी मौके पर पंहुचे और कइयों ने तो शराब की बोतलें भी नहर से बाहर निकालनी शुरू कर दी।

रादौर के महंत स्वामी महेशाश्रम ने बताया कि नहर में हजारों शराब की बोतलें बहकर आई है। उन्होंने लोगों से यही अपील की कि वे इस शराब का सेवन न करें। ये आपके लिए जानलेवा हो सकती है। हालाकिं इस दौरान कुछ लोग अपने साथ एक दो शराब की बोतलें भी लेकर मौके से चले गए। अभी हाल ही में पंजाब में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत से भी लोग सबक नहीं ले रहे है और इस तरह से बहकर आई शराब का सेवन करने से भी नहीं डर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static