जीटी रोड पर मिला CRPF के जवान का शव, ऊपर से गुजरती रही गाड़ियां(Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 06:48 PM (IST)

करनाल(कमल मिड्ढा): करनाल दिल्ली अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जीवी राइस मिल के पास बीती शाम हादसे के बाद सीआरपीएफ के जवान का शव पड़ा था। शव के ऊपर से कई गाड़ियां गुजरती रही। जिससे न सिर्फ शव का सिर बुरी तरफ कुचला गया बल्कि सड़क पर भी शव के टुकड़े बिखरे पड़े थे। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शव सीआरपीएफ के जवान का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान रांची निवासी दिलीप सिंह मुंडे के रूप में हुई है। उसकी जेब से निकले आई कार्ड से इसकी पहचान हुई है। वह जम्मू-कश्मीर में तैनात था।

करनाल की थाना तरावड़ी पुलिस ने दलीप सिंह के हैड क्वार्टर में सूचना दे दी गई थी। सूचना मिलने पर आज सुबह सीआरपीएफ के अधिकारी पहुंच गए हैं। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस करनाल में रखवा दिया है।मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का बाद ही लग सकेगा। फिलहाल परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Related News

टोहाना में नहर में तैरता मिला बुजुर्ग का शव, बंधे हुए थे हाथ और पांव

कटवाड़ा माइनर में में बहता मिला युवक का शव, बंधा हुआ था मृतक....हत्या  की आशंका

कुरूक्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पास पड़े मिले इंजेक्शन, पलाश और ईंट

Fraud: आपको भी आए ऐसा Call तो मत करें Recieve, सामने चलेगी नग्न वीडियो... और फिर

कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र जून का प्रचार अभियान, रेलवे रोड पर दुकानदारो से की मुलाकात

अधजले शव ने पुलिस की बढ़ाई परेशानियां: सोनीपत के परिवार ने बेटा समझकर किया था संस्कार, अब जीवित मिला युवक

फिर ममता हुई शर्मसार, खेत में मिला नवजात शिशु का शव...शरीर पर रेंग रहे थे कीड़े मकौड़े

राष्ट्रीय स्तर के गोल्ड विजेता खिलाड़ी का नहर से मिला शव, परिजनों ने निजी कोच पर लगाए आरोप

घरेलू कलह बना मौत की वजह, बाथरूम में फंदे पर लटका मिला युवक का शव...प्रताड़ना का आरोप

सांघी-कटवाड़ा माइनर में मिला युवक का शव...हत्या की आशंका, पुलिस शिनाख्त करने में जुटी