बाईक सवार CISF जवान को गाड़ी ने कुचला, मौके पर हुई मौत (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 03:36 PM (IST)

रोहतक (प्रवीण धनकर): झज्जर के झाड़ली पॉवर प्लांट के पास एक बाईक सवार सीआईएसएफ के जवान को ब्लेरो गाड़ी ने बुरी तरह से कुचल दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगिरों की मदद से शव को झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान झज्जर के गांव जौंधी निवासी अशोक कुमार पुत्र रामफल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार अशोक झाड़ली पॉवर प्लांट में हैड कास्टेबल के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को वह अपनी डयूटी समाप्त कर बाईक पर सवार होकर घर आ रहा था जैसे ही वह झाड़ली पॉवर प्लांट से निकला जवान झज्जर के गांव तलाव के पास  पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही एक बलेरो गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बुरी तरह से घायल होने के चलते अशोक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी बलेरो चालक अपनी गाड़ी को घटनास्थल पर छोडक़र मौके से फरार हो गया।  पुलिस ने आरोपी चालक की बलेरो गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर उसके खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static