सड़क हादसा: बस की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत, 2 बच्चों का पिता था मृतक नरेश
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 02:10 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। बसों की गति काफी ज्यादा तेज होती है और बस चालक की लापरवाही की वजह से कई सड़क दुर्घटना के मामले आ रहे है। ऐसा ही मामला अंबाला छावनी के सी लाल चौक के पास से सामने आया यहां प्राइवेट बस व साइकिल सवार के बीच टक्कर हो गई जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। फिलहाल बस ड्राइवर मौके से भाग गया।
वहीं फैक्ट्री में साथ काम करने वाले तुषार ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम नरेश कुमार था जोकि एक फैक्ट्री में सफाई का काम करता था। फैक्ट्री में जाते समय ही एक प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। नरेश दिहाड़ी मजदूरी करता था और उसके दो बच्चे थे। एसएचओ रामपाल सिंह ने बताया कि सुबह सी लाल चौक पर साइकिल सवार और प्राइवेट बस के बीच टक्कर होने से मौके पर ही साइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)