संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 13 वर्षीय नाबालिग का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 05:46 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर के मुरथल थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसके गले पर चोट के निशान मिले है। उसकी रेप के बाद हत्या की आशंका लगाई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि बच्ची का परिवार अपने परिवार का लालन पोषण करने के लिए शहर पर आया था। उसके माता-पिता घर बनाने का काम करते है। दोनों अपनी 13 वर्षीय बच्ची को घर पर अकेला छोड़ कर गए थे, लेकिन जैसे ही बच्ची की मौत का पता चला तो दोनों घर पहुंचे, और गांव वालों की मदद से बच्ची को आनन-फानन में लेकर सोनीपत नागरिक आया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई आशंका जताई जा रही है कि 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को किसी अज्ञात शख्स ने पहले तो अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी हत्या कर दी। बच्ची के शरीर पर कई जगह चोट के निशान बताए जा रहे हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए मुरथल थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)