19 वर्षीय विवाहिता का नाले में मिला शव, पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 12:41 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के गांव मंढ़नाका गांव से वीरवार को लापता हुई विवाहिता सपना का शव गांव से 15 किलोमीटर दूर नाले में मिला है। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
4 माह पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय सपना की शादी करीब चार माह पहले मंढनाका गांव निवासी में अमित साथ हुई थी। वीरवार को अमित ने अपने साले किशन को फोन करके बताया कि उसकी बहन सपना घर से लापता है। जिस पर कृष्ण और उसका पिता सुभाष अन्य दो तीन लोगों को साथ लेकर मंढनाका गांव पहुंचे। जिस पर उन्होंने हथीन थाना क्षेत्र के गांव मंडकोला स्थित पुलिस चौकी पर सपना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर 346 का पर्चा दर्ज किया गया था। शुक्रवार को उन्हें जानकारी मिली कि एक महिला की डेड बॉडी नरसिंहपुर गांव के पास नाले में बह कर जा रही है। जिसे निकाले जाने पर उसकी पहचान सपना के रूप में हुई।
वहीं मायका के पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मिंडकोला चौकी पर शव को रखकर धरना शुरू कर दिया जिस पर देर रात डीएसपी हथीन सुरेश कुमार भढ़ाना ने लोगों को समझा-बुझाकर और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शव का दाह संस्कार करने का आग्रह करते हुए धरने को समाप्त करा दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)